(25+) Best Aansu Shayari - आंसू शायरी इन हिंदी


 







Aansu Shayari / आंसू शायरी

मैं जो रोया उन की आँखों में भी आँसू आ गए हुस्न की फ़ितरत में शामिल है मोहब्बत का मिज़ाज

ये बे-सबब नहीं आए हैं आँख में आँसू ख़ुशी का लम्हा कोई याद आ गया होगा

ग़ैर से खेली है होली यार ने डाले मुझ पर दीदा-ए-ख़ूँ-बार रंग

अश्क जब दीदा-ए-तर से निकला एक काँटा सा जिगर से निकला

सोज़-ए-ग़म ही से मिरी आँख में आँसू आए सोचता हूँ कि इसे आग कहूँ या पानी

मेरे आँशुओं की कीमत, तुम चुका न पाओगे, मोहब्बत न ले सके, तो दर्द क्या खरीदोगे।

रसा हों या न हों नाले ये नालों का मुक़द्दर है ‘हफ़ीज़’ आँसू बहा कर जी तो हल्का कर लिया मैं ने

नहीं बुझती है प्यास आँसू सीं लेकिन करें क्या अब तो याँ पानी यही है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(15+) Best Army Shayari - आर्मी शायरी

(25+) New Motivation Shayari - मोटिवेशन शायरी

(10+) Best Aukat Shayari - औकात शायरी

(10+) New Love shayari - लव शायरी