(10+) New Attitude Shayari - एटीट्यूड शायरी

 










Attitude Shayari / एटीट्यूड शायरी


खुदा सलामत रखे उनकी आंखों को । जिनकी नजरों मे हम चुभते बहुत हैं।

हम थोड़ा चुप क्या हुए। बच्चे शोर मचाने लगे।

तुम्हारी अकड मै कुछ इस कदर तोडूंगा । सच कहता हूं कहीं का नहीं छोड़ूगाँ।।

वक्त वक्त की बात है… आज आपका है उड़ लीजिए । कल हमारा होगा तो उड़ा देंगे ।।

जुबा कड़वी सही पर दिल साफ रखता हूं कौन कब कहां बदल गया सब का हिसाब रखता हूं।।

हम वो शेर हैं … जिस की गुफा में आने के निशान होते है पर जाने के नहीं

कुछ लड़के कहते हैं तू जैसा दिखता है वैसा है नहीं ।अरे डायरेक्ट बोल मुझे समझने की तेरी औकात नहीं

हमसे पंगा लेने से पहले हमारे दोस्तों के बारे में जान लेना वो मारते पहले हैं … फिर पूछते है भाई मैटर क्या था

जंग लगी तलवारों पर धार चढानी होगी । कुछ लोग अपनी औकात भूल गए हैं । उन्हें हमारी याद दिलानी होगी

सीधा-साधा दिखता हूँ… अब रोल बदल दूँगा । जिस दिन जिद पर आ गया माहौल बदल दूँगा ।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(15+) Best Army Shayari - आर्मी शायरी

Aadat Shayari In Hindi - आदत शायरी हिन्दी में

Khushi Jab Bhi Teri Lyrics - खुशी जब भी तेरी

(10+) Best Alone Shayari - अलोन शायरी