Devbhoomi Song Lyrics | Main Tumko Shish Navata Hu Lyrics | Jubin Nautiyal | PM Narendra Modi
Devbhoomi Song Lyrics | Main Tumko Shish Navata Hu Lyrics | Jubin Nautiyal | PM Narendra Modi
देवभूमि / Devbhoomi Lyrics in Hindi - Jubin Nautiyal
Devbhoomi Lyrics - Jubin Nautiyal - PM Modi
जहाँ पवन बहे संकल्प लिएजहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैंजहाँ ऊँचे नीचे सब रस्तेबस भक्ति के सुर में गाते हैंजहाँ पवन बहे संकल्प लिए
जहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैं
जहाँ पवन बहे संकल्प लिए
जहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैं
जहाँ ऊँचे नीचे सब रस्ते
भक्ति के सुर में गाते हैंउस देवभूमि के ध्यान सेमै धन्य धन्य हो जाता हूँउस देवभूमि के ध्यान सेमै धन्य धन्य हो जाता हूँहै भाग्य मेरा सौभाग्य मेरामै तुमको शीश नवाता हूँमै तुमको शीश नवाता हूँऔर धन्य धन्य हो जाता हूँमै तुमको शीश नवाता हूँऔर धन्य धन्य हो जाता हूँहो जाता हूँ, हो जाता हूँ
मांडवे की रोटी और हुड़के की थापहर एक मन करता शिवजी का जापऋषि मुनियों की है ये तपोभूमीइतने वीरों की ये जन्मभूमीतुम आँचल हो भारत काजीवन की धूप में छाँव तुमतुम आँचल हो भारत काजीवन की धूप में छाँव तुमबस छूने से तर जाएसबसे पवित्र वो पाँव हो तुमबस लिए समर्पण तन मन सेमै देवभूमी में आता हूँहै भाग्य मेरा सौभाग्य मेरामै तुमको शीश नवाता हूँमै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
मै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँमै तुमको शीश नवाता हूँऔर धन्य धन्य हो जाता हूँमै तुमको शीश नवाता हूँऔर धन्य धन्य हो जाता हूँहो जाता हूँ, हो जाता हूँहै भाग्य मेरा सौभाग्य मेरामै तुमको शीश नवाता हूँमै तुमको शीश नवाता हूँ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें